Constitution Amendment Bill: जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के सीएम (cm)उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)ने संविधान संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, अब तक सिर्फ़ विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाता रहा है।उन्होंने कहा कि कोई भी कानून अपने आप में ग़लत नहीं होता; हालाँकि, अक्सर उनका दुरुपयोग होता है। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि मुझे डर है कि इस कानून का दुरुपयोग होगा... बीजेपी (BJP) हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी। जिस कानून का इस्तेमाल वे आज दूसरों के खिलाफ कर रहे हैं, कल वही कानून उनके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकता है।
#ConstitutionAmendmentBil #NewParliamentBill #ModiSarkar #Parliament #IndianPolitics #NewBill #IndianPolitics #AntiCorruptionBill #DaagiNetaBill #HindiNews #LatestUpdates #modigovernment #parliament #primeminister #130thConstitutionalAmendmentBill #asaduddinowaisi #amitshah #130thConstitutionalAmendmentBill #loksabha #ConstitutionAmendmentBill #breakingnews #pmmodi
~HT.410~CO.360~ED.108~GR.124~